देवरी कला -: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर में भगवान लवकुश की भव्य शोभायात्रा निकाल कर हर्षोल्लास के साथ कुशवाहा समाज के भगवान लवकुश की जयंती कुशवाहा समाज के द्वारा मनाई गई लवकुश जयंती लगातार 25 वर्षो से मनाई जा रही है भगवान लवकुश की भव्य शोभायात्रा नयी कचहरी में विराजमान मां दुर्गा जी के मंदिर से प्रारंभ हुई जहां सैकड़ों की संख्या में कुशवाहा समाज के लोग एकत्रित हुए एवं गाजे बाजे व बजरंग दल अखाड़े के साथ भव्य चल समारोह प्रारंभ किया जो सहजपुर तिराहे, गन्नी तिराहा होते हुए नगर पालिका तिराहा पहुंचा जहां नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि समाजसेवी अल्केश जैन ने भगवान लवकुश की भव्य शोभायात्रा का स्वागत किया पूजन, अर्चन किया तथा समाजसेवी संदीप (बबलू) सिनेमा वालो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया शोभायात्रा नगर के बस स्टैंड से पुनः सहजपुर तिराहा पहुंची जहां भगवान राम एवं लवकुश के जयकारे लगाए गए पूजन अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया कुशवाहा समाज के देव लवकुश भगवान की जयंती नगर में बड़े ही उत्साह से मनाई गई सामाजिक बंधुओ के द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया शोभायात्रा में कलश यात्रा, ढोल नगाड़े, अखाड़े, मनमोहक झांकियां घोड़ा बग्गी आदि शामिल थे वहीं चल समारोह में सजी झांकी आकर्षक का केन्द्र रही बच्चों को लव कुश बनाकर आकर्षित झांकी सजाई गई शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। चल समारोह के समापन के बाद भगवान लव कुश की महाआरती की गई तथा प्रसादी वितरण हुआ कुशवाह समाज सहित अन्य वक्ताओं ने श्रीराम के चरित्र का वर्णन किया इस मौके पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालु शामिल हुए भगवान लवकुश की भव्य शोभायात्रा में देवरी, केसली, गौरझामर, रहली एवं समस्त सागर जिला से आए कुशवाहा समाज के सभी बंधु उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटेल देवरी कला, जिला सागर
0 टिप्पणियाँ