नई दिल्ली-: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत पर मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने विवादित बयान दिया है।हेमा मालिनी ने कहा कि हाल ही में महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना इतनी बड़ी नहीं थी जितना इसे बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया।महाकुंभ का प्रबंधन बहुत अच्छी तरह से किया जा रहा है।बता दें कि मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में संगम नोज पर भगदड़ मच गई थी,जिसमें 30 श्रध्दालुओं की मौत हो गई थी और 60 घायल हुए थे।
हम गए थे कुंभ,अच्छा प्रबंधन था
भाजपा हेमा मालिनी ने कहा कि हम महाकुंभ गए थे,हमने अच्छे से स्नान किया।हर तरफ अच्छा प्रबंधन था।हां कुछ वहां भगदड़ मची,लेकिन इतना कुछ बड़ा नहीं हुआ था।इसे बढ़ा चढ़ाकर बताया गया।हेमा मालिनी ने कहा कि वहां बहुत सारे लोग आ रहे हैं।इतनी भीड़ को नियंत्रित करना कठिन होता है,लेकिन हम अच्छे से मैनेज कर रहे हैं।वहां सबकुछ सही है इसलिए प्रधानमंत्री मोदी भी स्नान करने जा रहे हैं।
भगदड़ में मरने वालों की संख्या छुपा रही है सरकार
महाकुंभ में भगदड़ की घटना मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में गूंजी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार भगदड़ में मरने वालों की संख्या छिपा रही है। अखिलेश यादव ने मेले के आयोजन में कुप्रबंधन को छिपाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस ने किया पलटवार
भाजपा सांसद हेमा मालिनी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार के नाकारेपन की वजह से कुंभ में बड़ी संख्या में लोगों को जान गंवानी पड़ी। इस बेहद दुखद घटना पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी का कहना है कि ये इतनी भी बड़ी घटना नहीं थी,इसको बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है।ये बयान शर्मनाक है, संवेदनहीनता की इंतेहा है। कांग्रेस ने कहा कि पहले दिन से ही भाजपा की सरकार और पूरा सरकारी अमला इस घटना की लीपापोती में लगा है। अब तक ये सामने नहीं आ पाया कि आखिर कितने लोगों की जान गई है।पीड़ित परिजनों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है और सारी ताकत घटना को दबाने में लगाई जा रही है
0 टिप्पणियाँ