देवरी कला -: विकासखंड के ग्राम मछरिया में स्वर्गीय श्याम लाल लोधी की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है टूर्नामेंट का सुभारम्भ युवा सात्विक पांडे एबं जनपद सदस्य राजकुमार दीवान के द्वारा रिविन काटकर किया गया कार्यक्रम के आयोजक युवा रामकिशोर लोधी-मछरिया ने बताया की ग्राम मछरिया में टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट चार फ़रवरी मंगलवार से सुरू हो चुका है जिसमें विभिन्न ग्रामो से आयी हुई टीमे भाग लेंगी विजेता टीम के लिए 21हजार एबं उपविजेता टीम के लिए 11हजार रूपये पुरुष्कार स्वरुप भेंट की जायेगी प्रतियोगी टीम की एंट्री फीस 11सौ रूपये होगी इस दौरान रामबाबू पटेल, बलराम लोधी, राजकुमार लोधी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे
आयोजक सदस्य सरपंच सीताराम ठाकुर उपसरपंच रबीराज लोधी, टीम कप्तान दुर्गेश तिवारी बालकिशन लोधी , युवा रामकिशोर लोधी-मछरिया, कमेंटर कमलेश तिवारी, महेंद्र लोधी, ब्रजेश पचौरी ,मुकेश शर्मा (शिक्षक) कमलेश लोधी, कृष्ण लोधी, त्रिवेंद्र लोधी, हीरो लोधी, दुर्गेश लोधी, राजा लोधी साहब लोधी, सहित बड़ी संख्या में दर्शक शामिल रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ