गौरझामर
देवरी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरझामर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आने वाले पात्र हितग्राहीयो। की सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है मंगलवार को गौरझामर ग्राम पंचायत की सर्वे टीम वार्डौ में पहुंची प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोई पात्र हितग्राही वंचित न रह जाए सहा, सचिव गीता बिल्थरे ने बताया कि अभी लगभग 12 से 13 पात्र हितग्राहीयो की जांच की है हितग्राहियों जांच कर अधिकारियों को सोपी जाएगी इसके बाद पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल सकेगा
ललित चढ़ार पत्रकार गौरझामर
0 टिप्पणियाँ