नरसिंहपुर-:शासकीय प्राथमिक शाला सिमरिया खुर्द में हुआ एफ एल एन मेले का आयोजन।The State Halchal News

आमगांव बड़ा -: प्राथमिक शाला सिमरिया खुर्द में एफ एल एन मेले का आयोजन हुआ मेले का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन अर्चन किया गया महात्मा गांधी के छायाचित्र पर फूलमाला अर्पण कर रिबिन काटकर बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर मेले का शुभारंभ हुआ शाला की प्रधानपठिका लक्ष्मी पटेल ने बताया कि मेले का उद्देश्य बुनियादी साक्षरता और बच्चों  का बौद्धिक विकास के लिए होता है बच्चों को शैक्षणिक स्तर की स्थिति एक सरल तरीके से मेले में तरह- तरह की गतिविधियों से बच्चों के शारीरिक और बौद्धिक विकास से पालक अभिभावक अवगत हुए, जिसकी जानकारी रिपोर्ट कार्ड द्वारा दी गई। एफएलएन मेला समुदाय में बच्चों के शिक्षण के प्रति जागरूकता निर्माण हेतु सहायक है। मेला में बच्चों द्वारा लजीज व्यंजनों की स्टाईल भी लगाईं गई 
 एफ एल एन  मेले के आयोजन में  अतिथि रहे कृषि समिति के सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य सीताराम नामदेव  जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरजीत सिंह सिसोदिया सरपंच  मोहन सकवार भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संजय लोधी  पत्रकार सुगम नामदेव ग्राम से आदित्य सिसोदिया डाक्टर एच एस पटेल और क्षेत्रीय जन उपस्थित  रहे शिक्षा विभाग से संकुल प्राचार्य लेखराम पारासर  बीआरसी  प्रवेंद्र जाट  अजीत जाट नितेंद्र नारोलिया   प्रमोद गुमास्ता,संतोष कुमार साहू शाला स्टाप से प्रधानपठिका लक्ष्मी पटेल अमित वंशज श्वेता शर्मा 
छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावकों  की उपस्थिति रही
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ