सागर-: सूबेदार वार्ड स्थित शीतला माता मंदिर पर कौशिक परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने पहुंचकर कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया, पंडित संजय शास्त्री जी के श्रीमुख से कथा का वाचन किया जा रहा है विधायक जैन ने व्यास गद्दी पर विराजमान पंडित जी का माला शाल और श्रीफल से सम्मान किया, इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि पूरे देश में यह जो श्री राम कथा,श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री शिव महा पुराण करने वाले विद्वतजन है यह सच्चे राष्ट्रभक्त है जो देश में समरसता लाने का कार्य करते हैं जब किसी कथा पंडाल में सारे लोग बैठे हैं कोई किसी की जात नहीं पूछता है सभी एक साथ मिलकर कथा का श्रवण करते हैं और पुण्य अर्जित करते हैं, इस अवसर पर जिला महामंत्री श्याम तिवारी,पार्षद धर्मेंद्र खटीक,रूबी कृष्ण कुमार पटेल,विशाल खटीक,सुमित यादव,जगन कोष्टी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ