सागर-: विधायक शैलेंद्र कुमार जैन निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं वार्ड पार्षदों ने केशवगंज वार्ड में 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित मंगल भवन का लोकार्पण किया,लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन उपस्थित थे विशिष्ट अतिथि के रूप में निगम
इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार अहिरवार उपस्थित थे, इस अवसर पर विधायक जैन में संबोधित करते हुए कहा कि सागर प्रदेश का पहला शहर होगा जहां हमने माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग करके हर वार्ड में सर्व सुविधायुक्त मंगल भवन निर्माण करने का कार्य किया है जहां हमारे गरीब एवं निम्न मध्यम वर्ग के परिवार अपने सामाजिक और धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को संपन्न कर सकते हैं इन परिवारों को बहुत ही कम मूल्य पर यह मंगल भवन उपलब्ध रहते हैं जिसमें वह अपने शादी दस्टोन जन्मदिन तेरहवीं आदि कार्यक्रम कर लेते हैं जिसके लिए उन्हें पूर्व में मैरिज गार्डन और टेंट वालों को एक बड़ी राशि के रूप में देनी होती थी, उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने जब मुझसे सागर के लिए कामों की सूची मांगी तब मेरे मन में यह विचार आया कि कोई ऐसा कार्य किया जाए जिससे हमारा गरीब एवं निम्न मध्यम वर्ग सीधे लाभान्वित हो। कार्यक्रम को निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से एम आई सी सदस्य धर्मेंद्र खटीक,वार्ड पार्षद श्रीमति नीलोफर चमन अंसारी,श्रीमति रूबी कृष्णाकुमार पटेल, रामनारायण यादव, मुकेश जैन, धर्मेंद्र खटीक,गोलू जैन ,डा दशरथ मालवीय ,रूपेश साहू, प्रदीप यादव, बंटू खान,अरमान सिद्दीकी,प्रभु गुप्ता,देवकी रावत, कुद्दुस अंसारी,गोपी पंथी,दिलीप बचकैयाँ,मुरारी कोरी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ