Sagar-: दतला नाला में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,मौत का कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी। The State Halchal News

देवरी कला-: देवरी से 10 किलोमीटर दूर ग्राम सिंगपुर में हाइस्कूल के पास दतला नाला में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर देवरी पुलिस ने पहुँच कर अज्ञात व्यक्ति की पहचान की तो युवक का नाम हल्ले भाई गौड़ सरसैला सर्रा  जिला दमोह बताया जा रहा है जिसके बाद मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दी गई उसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया
पुलिस मामले की जांच कर रही है
मृतक के परिजनों ने बताया कि हल्ले भाई गौड़ दो युवको के साथ बीते शाम से निकला था उसके बाद परिजनों को सुबह सूचना मिली की हल्ले भाई का शव नाला में पड़ा हुआ मिला

परिजनों का आरोप है कि जिन दो युवको के साथ हल्ले भाई निकला था उन्होंने ही उसके साथ घटना को अंजाम दिया है और उसका मोबाइल भी ले लिया है
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्य प्रदेश) 



Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ