न्यायिक एवं न्यायालय में मजिस्ट्रेट पद पर चयन होने पर तेंदुडाबर निवासी आदित्य जैन का स्वागत गौरझामर में धूमधाम से किया गया ऋषभकुमार चंदेरिया (विदवास वाले)एवं सकल दिगम्बर जैन समाज गौरझामर के द्वारा किया गया। आदित्य जैन पुत्र नरेश चंद्र जैन तेंदूडाबर निवासी है आपने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की ओर क्षेत्र एवं समाज का नाम रोशन किया वर्तमान में आप ग्वालियर उच्च न्यायालय में ट्रांसलेटर पद पर पदस्थ थे।सकल जैन समाज ने गौरझामर में भव्य स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना की।इस अवसर पर श्री महावीर जिनालय समिति ,महावीर आरती मंडल, पत्रकार संघ,एवं सकल जैन समाज गौरझामर के सभी सम्माननीय गण सदस्य इस कार्यक्रम मैं उपस्थित रहे।
ललित चढ़ार पत्रकार गौरझामर
0 टिप्पणियाँ