मौ-:बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के ऊपर हो रहे भीषण अत्याचार के विरोध स्वरूप आज मौ में सकल हिंदू समाज द्वारा जन आक्रोश सभा का कार्यक्रम एवं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के नाम सकल हिंदू समाज के द्वारा मौ तहसीलदार माला शर्मा को ज्ञापन गया...!!
बांग्लादेश में जिन हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है उनके साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं हमारा यह विरोध और आक्रोश तब तक नहीं रुकेगा जब तक बांग्लादेश सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को न्याय और सुरक्षा प्रदान नही करती...!!
सकल हिन्दू समाज द्वारा बांग्ला देश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के विरोध में एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया इस सभा में प्रमुख विद्वत जनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है सभा के बाद, सकल हिंदू समाज का प्रतिनिधिमंडल महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा जिसमें बांग्ला देश में हिंदू व अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के विरोध में कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक वर्ग के साथ-साथ, महिलाओं के ऊपर बढ़ते अपराध, हमलों, लूट-पाट, आगजनी जैसे अमानवीय कृत्य हो रहें हैं। धार्मिक स्थलों पर लूट-पाट की जा रही है तथा प्रतिबंध लगाया जा रहा है। सभी विषय चिंताजनक है।भारत देश का सनातनी हिन्दू समाज बांग्लादेश के अल्पसंख्यक वर्ग के साथ खड़ा हुआ है।सामाजिक चेतना मंच बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समाज के साथ होने वाले अत्याचार का विरोध करता है । साथ ही समस्त अल्पसंख्यक समाज एवं सकल हिंदू समाज से आग्रह करता है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग विशेष के साथ किये जाने वाले अत्याचार का विरोध दर्ज कराने हेतु सनातन चेतना मंच के साथ सहभागिता दर्ज करावें।
सभा के मुख्य उद्देश्य हैं:
- बांग्ला देश में हिन्दू एवं अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के विरोध में आवाज उठाना।
- भारत सरकार से अपील करना कि वह बांग्ला देश में हिंदू व अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए।
- देश भर में हिंदू समुदाय को एकजुट करना और उन्हें बांग्ला देश में हिंदू व अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के विरोध में एक साथ आने के लिए प्रेरित करना
संवाददाता - अजय सिंह कुशवाहा, जिला भिंड (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ