Sagar-: समाज में व्याप्त मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा को बंद करने का ग्रामीणों ने लिया निर्णय। The State Halchal News

गौरझामर -:सागर जिले के केसली ब्लाक के ग्राम पंचायत नाहर मऊ से मृत्यु भोज कुप्रथा बंद करने के लिये सभी ग्रामवासी राधाकृष्ण मंदिर मे एकत्रित होकर मृत्युभोज बन्द करने का सामाजिक निर्णय लिया गया है जिसमे सभी समाज के लोगो ने सहमति दी यह कुप्रथा ग्राम में इस लिये बन्द कराई गई क्योकि इससे गरीब परिवारो पर आर्थिक संकट से वह परिवार काफी परेशान हो जाते है जिनकी मृत्यु लम्बी बीमारी य दुर्घटना से होती है और उनके इलाज आदि में लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं इस लिए सभी ग्रामीणों ने इस पर सहमति जताई इस लिए गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो जाती है आदि अनेक करण हे इस लिये सभी ग्राम वासियो में सहमति से मृत्यु भोज वन्द कराया गया एवं सभी ग्राम वासियों ने एक महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया जिसमे कुछ और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें शराब बिक्री और शराब पीने बालों पर प्रशासनिक कारवाही एवं सामाजिक संगठन द्वारा भी आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है जिसमे सभी ग्राम वासियों की सहमति रही यह कुप्रथा इस लिए बंद की गई है जिससे अगली पीढ़ी युवा वर्ग नशे से मुक्त हो सके और मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा समाज से बंद हो सके
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 



Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ