Sagar -: मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन मिलने से खिल उठे बच्चों के चेहरे। The State Halchal News

देवरीकला-: सागर जिले के देवरी तहसील के प्राथमिक शाला बीना में मंगलवार को विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन में खीर पूरी एवं सब्जी परोसी गई।
 मध्याह्न भोजन में खीर पूरी  सब्जी पाकर बच्चे खुश नजर आए। देवरी तहसील के अधिकांश विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के नाम पर केवल दाल रोटी या सब्जी रोटी  गुणवत्ताहीन भोजन परोस दिया करते हैं और समूह संचालकों द्वारा अध्यनरत बच्चों के मुंह का निवाला छीन अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं । 
दिन मंगलवार को जब मीडिया टीम देवरी तहसील के बीना प्राथमिक शाला पहुंची तो वहां पर मध्यान्ह भोजन देखा तो मेनू अनुसार बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन परोसा जा रहा था जिसमें खीर पुरी और आलू छोले टमाटर की सब्जी गुणवत्तापूर्ण पाई गई । 
बीना प्राथमिक शाला में बच्चों की कुल दर्ज संख्या 128 है, जिसमें 80 से ऊपर बच्चे उपस्थित पाए गए। 
मध्यान भोजन के विषय में जब अध्यनरत बच्चों से  बात की तो बताया कि  हमारे स्कूल में ऐसा ही अच्छा मध्याह्न भोजन परोसा जाता है जो मेनू में रहता है वही दिया जाता है और स्वाद में भी अच्छा लगता है । जब वहां के शाला प्रभारी गोपाल सिंह गौंड़ से पूछा तो उन्होंने बताया कि मैं जब से इस विद्यालय में पढ़ा रहा हूं तब से हरदौल स्वसहायता समूह द्वारा बच्चों के लिए मध्यान भोजन मेनू के अनुसार दिया जा रहा है मध्याह्न भोजन में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है।
 और जब हरदौल स्वसहायता समूह की अध्यक्ष प्रकाश रानी गौंड़ से मध्यान्ह भोजन के बारे में बात की तो बताया कि हम लोग जो मेनू में रहता है वही मध्यान्ह भोजन बच्चों के लिए खिलाते हैं ,जितने भी इस विद्यालय में बच्चे हैं अपने घर जैसे हैं । मध्यान्ह भोजन में हम कोई समझौता नहीं करते जो शासन द्वारा गाइड लाइन है हम उन्हीं का पालन करते हैं। और अन्य विद्यालयों में भी इसी प्रकार बच्चों के लिए  समूहों द्वारा मध्यान्ह भोजन दिया जाना चाहिए
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 



Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ