Sagar-:कड़ाके की ठंड व शीतलहर में लोगों ने लिया अलाव का सहारा। The state halchal News

सागर :- गिरते तापमान से लोगों को कड़ाके की ठिठुरती हुई ठंड महसूस होने लगी है हालांकि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शीतलहर से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी गयी थी जिससे की लोग कड़ाके की ठिठुरती ठंड से स्वयं का बचाव कर सके मौसम में पहले से अब काफी ठंड आ चुकी है शीतलहर भी चलने लगी है जिससे लोग शीतलहर से बचने के लिए घर से निकलते ही गर्म कपड़े व घर पर अलाव का सहारा ले रहे है किसानों को फसलो में पाला पड़ने की चिंता सताने लगी है जिससे किसान अब अपनी फसलो को पाला से बचाने के लिए सिचाई करना प्रारंभ कर दिया है कड़ाके की ठिठुरती हुई ठंड व शीतलहर में सफर करने के दोरान जगह - जगह रूककर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं लोगों ने बताया कि इस बार बढ़ती ठंड ने कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 



Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ