Sagar -: विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर, देवरी के दिव्यांग बच्चों ने, सागर में किया खेलकूद सामर्थ्य प्रर्शन, पुरस्कार पाकर हुए खुश। The State Halchal News

देवरीकला-: विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जिला स्तरीय खेलकूद एवं समर्थ प्रदर्शन दिव्यांग प्रतियोगिता, दिव्यांग छात्रावास, बाघराज ,सागर में मंगलवार को जिला शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित की गई जिसमें सागर जिले के 11 विकासखंडों से दिव्यांग बच्चे शामिल हुए प्रतियोगिता में देवरी विकासखंड से 6 बच्चे शामिल हुए, जिनमें रंगोली में प्रथम जैनम वी खान झुनकू ग्राम, तृतीय लेखराज साहू सीनियर बेसिक, चित्रकला में प्रथम दिव्यांशी पटेल जूनियर बेसिक, तृतीय तेजराम लड़ियां, दौड़ में तृतीय रिंकी सेन झुनकू ग्राम, एवं आफरीन खान बहना ने सांत्वना पुरस्कारों पर बाजी मारी एवं बहुत प्रसन्न हुए प्रमोद कुमार चौबे ने कहा आइए इस खास अवसर पर शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को, मानसिक रूप से सक्षम बनाने की सोच लेकर चलें एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ