दतिया| दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने आम जन से अपील की की वह मादक पदार्थों के प्रयोग से बचें एवं दूसरों को भी इस बारे में जाग्रत करें साथ ही पुलिस अधीक्षक ने दतिया जिले में चल रहे अवैध व्यापार को रोकने के लिए एवं उसके बारे में जानकारी जुटाने के के लिए एक मोबाईल नंबर 9425137283 जारी किया जिसके बारे में लोगों से पुनः अपील कर आग्रह किया कि वह जिले में चल रहे अवैध व्यापार एवं नशीले पदार्थों का विक्रय करने वालों की जानकारी इस मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं जिस से की इस प्रकार युवाओं को दीमक की तरह खोखला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके साथ ही उन्होंने जानकारी देने वालों की पहचान को पूर्णतः गुप्त रखे जाने की भी बात कही ।
संवादाता: प्रविंद्र श्रीवास्तव (दतिया)
1 टिप्पणियाँ
sarahniya
जवाब देंहटाएं