नरसिंहपुर -: तेदूखेड़ा विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजसेवियों ने नरसिंहपुर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

तेदूखेड़ा -: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की विधानसभा तेंदूखेड़ा जो राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अनुविभागीय नगर परिषद का क्षेत्र है लगभग 6 एवं 7 किलोमीटर दूर से रायसेन एवं सागर जिले की सीमा लगी है किंतु जिलों की सीमा के किनारे अनेकों ग्राम तेंदूखेड़ा के पास होने से उनका सीधा संपर्क तेंदूखेड़ा नगर से है यहां की प्रमुख मांगों के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को 8 वर्षों से निरंतर मां नर्मदा अंचल क्षेत्र के समाजसेवी अधिमान पत्रकार जीवेश चौरसिया लगभग 8 वर्षों से प्रतिदिन पत्र लिख रहे हैं बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर मैडम जी को इस संबंध में ज्ञापन भी सोपा गया है जिसमें निम्न मांगों की ओर ध्यान दिलाया गया है
1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सिविल अस्पताल में शीघ्र परिवर्तित किया जाए स्थाई महिला चिकित्सक विशेषज्ञ अनुभवी चिकित्सकों कार्यालय पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति बाउंड्री वॉल अतिरिक्त कक्ष सोनोग्राफी आईसीयू विशेषज्ञ चिकित्सा मिनी ऑपरेशन थिएटर मरीज के परिवार व्यक्तियों के  लिए व्यवस्था रुकने खाना बनाने के लिए होना चाहिए
2. शासकीय महाविद्यालय में लगभग 10 वर्ष से संचालित स्नातक कला के साथ  साइंस एवं कॉमर्स  प्रारंभ हो नए रोजगारमुखी पाठ्यक्रम प्रारंभ  बाउंड्री वॉल कर्मचारी अध्यापकों की नियुक्ति अतिरिक्त कमरों की व्यवस्था सभा कक्ष पार्किंग व्यवस्था खेलकूद मैदान लाइब्रेरी भवन आदि महत्वपूर्ण सुविधा मिले
3.लगभग 6 करोड़ 40 लाखों रुपए से बनी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के लगभग 14 माह बाद नए भवन में पहुंचने पर अभी भी अनेक सुविधा नहीं है शीघ्र प्रारंभ कराई जाए वर्तमान में केवल दो ट्रेड संचालित हैं लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रेड स्थापित किए जाएं
4.शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक . हायर सेकेंडरी स्कूल का काफी पुराना भवन जर्जर हो चुका है इसका शीघ्र नया भवन स्वीकृत कराया जाए  यहां पर कॉमर्स कृषि संकाय प्रारंभ कराया जाए और वोकेशनल पाठ्यक्रम का क्षेत्र बढ़ाया जाए
5. लगभग 1 वर्ष पहले तात्कालिक मुख्यमंत्री द्वारा तेंदूखेड़ा नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सी एम राइज स्कूल स्वीकृत घोषित के बाद भी लंबित पड़ा हुआ है यहां पर होम साइंस कॉमर्स संकाय भी प्रारंभ कराया जाए
6. निर्माण हो रहा फूटा ताल के लिए और राशि स्वीकृत होकर बेहतर सैर सपोर्ट पिकनिक पॉइंट वॉकिंग स्थल दैनिक उपयोगी घाट जैसा स्वरूप का स्थान बने और जलस्तर बढ़ने से आसपास पथरी क्षेत्र में पानी का जल  बढ़ाना चाहिए
7. मुक्तिधाम जो पुराना शासकीय चिकित्सालय के पीछे है उसको नया स्वरूप बनाते हुए आधुनिक सर्व सुविधा युक्त बनाकर लगभग आधा दर्जन सैडबनना चाहिए
8.मृदा परीक्षण केंद्र लगभग 7 वर्ष से निर्माण हो चुका तुरंत प्रारंभ होना चाहिए यह जर्जर होने लगा है
9. उपकोषालय शीघ्र प्रारंभ होना चाहिए काफी परेशानी होती है
10. नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम का विस्तार होना चाहिए. खिलाड़ियों की संख्या अधिक रहती है
11 . वन विभाग में. जलाऊ लकड़ी का डिपो होना चाहिए अधिकारी कर्मचारियों का अप डाउन के द्वारा वनों की सुरक्षा पर हो रही लापरवाही बंद होना चाहिए 
12.पुरानी अस्पताल बाजार मोहल्ला को व्यवसायक कंपलेक्स बनाया जाए. यह नगर के मध्य व्यवसाय क्षेत्र में स्थित है
13.नगर पंचायत द्वारा पिछले वर्ष अति जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए बनाई गई कॉलोनी के लिए शासन की ओर से विशेष पैकेज मिले ताकि सब सुविधा यहां मिल सके
14.घोघरा नाला का पुनर्जीवन के लिए शासन से विशेष राशि मिले इसको रामघाट से लेकर पुजारी मोहल्ला तक कवर्ड किया जा सके
15. भगवान भरोसे चल रहे कृषि उपज मंडी में नियमित खरीद विक्रय यहां से होना चाहिए अन्य स्थानों से नहीं क्योंकि इससे  सभी प्रकार का बाजार प्रभावित हो रहा है यहां पर किसानों व्यापारियों के लिए कैंटीन विश्राम स्थल सीसीटीवी कैमरे इलेक्ट्रॉनिक कैमरे जो बंद पड़े हैंप्रारंभ किया जाएं पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो
16. माननीय जनप्रतिनिधि द्वारा घोषित ऑडिटोरियम का निर्माण शीघ्र किया जाना चाहिए
17. वार्ड क्रमांक 11 ब्रिज बनने के कारण अलग-अलग पड़ गया है यहां पर आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक शासकीय स्कूल छोटे बच्चों के लिए प्रारंभ होना चाहिए
18. तेंदूखेड़ा तहसील कार्यालय एवं उपरजिस्ट्री कार्यालय में जनता के  लिए बैठक छायादार व्यवस्था पानी सार्वजनिक. शौचालय मूत्रालय सभी की पर्याप्त व्यवस्था होना अति शीघ्र आवश्यकता है
19 . पुलिस थाना में स्टाफ की कमी को शीघ्र पूरा किया जाए पुराना थाना भवन पुराना बस स्टैंड के पास  पुलिस सहायता केंद्र बनाया जाए. और यहां पर जर्जर कमरे हैं उनके स्थान पर और पुलिस क्वार्टर बनना चाहिए
20. पशु चिकित्सालय में चिकित्सा के स्टाफ की संख्या को बढ़ाना चाहिए अतिरिक्त भवन की व्यवस्था की जाए
21. नगर विकास के लिए विशेष पैकेज मिलना चाहिए
22 कृषि महाविद्यालय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज शीघ्र प्रारंभ किया जाए
23 गाडरवारा छिंदवाड़ा रेलवे मार्ग का हो रहा सर्वे  तेंदूखेड़ा से मार्ग निकालना चाहिए
24 बेरोजगारों के लिए प्राथमिकता के आधार पर बैंकों से सरलता से लोन मिलना चाहिए ताकि अपना रोजगार प्रारंभ कर सके
25 चारों तरफ बढ़ रहे अतिक्रमण पर अंकुश लगाना होगा
नोट कलेक्टर मैडम महोदय जी को ज्ञापन देते हुए अधिमान पत्रकार जीवेश चौरसिया
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ