Bhind : बीहड़ में बनाए जा रहे थे अवैध हथियार।देहात,ऊमरी एवं साइबर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 2 आरोपियों को दबोचा, अवैध हथियार व सामान बरामद | The State Halchal News

भिण्ड/पवन शर्मा 
मामला भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम जामपुरा व अतरसूमा के बीहड़ का है, सीएसपी अरुण ऊइके ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि जंहा आरोपियों के द्वारा अवैध हथियार बनाए जा रहे थे, तभी मुखविर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली, जिसपर भिंड एसपी डॉ असित के निर्देशन में
देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य, सब इंस्पेक्टर विजय शिवहरे, ऊमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत एवं साइबर टीम की संयुक्त कार्यवाही में अतरसुमा जामपुरा के बीहड़ से मुखबिर के बताए अनुसार जगह की घेराबंदी कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 2 आरोपी फरार हो गए, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार एवं हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया गया है। देहात पुलिस की कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के 5 कट्टे व 2 अधबने कट्टे तथा कट्टे बनाने का सामान बरामद किया है। अवैध हथियार बनाने में शामिल तीन आरोपी उत्तर प्रदेश एवं एक आरोपी भिंड का बताया गया है, आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है एवं दो फरार आरोपियों की भी तलाश जा रही है
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ