Betul : "प्रशासन गांव की ओर" के संबंध में आयोजित की गई जिला स्तरीय कार्यशाला | The State Halchal News

 


बैतूल |
 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर सतत अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हर जिले की तरह बैतूल जिले का भी विस्तृत विजन डाक्यूमेंट तैयार किया गया है। इस विजन डॉक्यूमेंट में जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, विकास हर आयामों पर उत्कृष्ट कार्य करने के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। साथ ही संपर्क विहिन क्षेत्रों में बेहतर रोड कनेक्टिविटी और जनजातीय वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ने के संकल्प भी निर्धारित हैं। सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी समन्वित प्रयासों से इस विजन डॉक्यूमेंट के अनुरूप बेहतर कार्य कर जिले के समग्र विकास के लिए एक साथ आगे बढ़े। यह बात विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित सुशासन सप्ताह"प्रशासन गांव की ओर" अभियान के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला में कहीं। कार्यशाला में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री हंसराज धुर्वे, अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमति पार्वती बाई बारस्कर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागों के अधिकारियों उपस्थित रहें।


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ