सागर-: दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के कर्मचारी संपर्क अभियान के तहत् आईओडब्लु एवं टीआरडी डिपो का भ्रमण किया गया जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मज़दूर संघ शाखा सागर के सचिव डॉ मुहम्मद शमशाद द्वारा वर्कशॉप के कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई संघ की जानकारी में आया कि आईओडब्लु वर्कशॉप में की आवश्यक दस्तावेज मेंटेन नहीं किए जा रहे हैं, जो प्रशासन के लिए गंभीर रूप से ध्यान दिए जाने का विषय है कर्मचारियों द्वारा संघ को समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर त्वरित निराकरण का भरोसा दिलाया गया वहीं दूसरी ओर जोनल कार्यकारी अध्यक्ष अनुज तिवारी ने सागर के टीआरडी डिपो में रेल कर्मचारीयों को संबोधित करते हुए वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के पांच सूत्रीय संकल्पों के बारे में विस्तार से चर्चा की जिसमें पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, एलडीसीई ओपन टू आल करने, रिस्क एंड हार्डशिप एलाउंस टीआरडी सहित सभी कैटेगरी को दिए जाने, आरआरसी से सभी भर्तीयॉं ट्रैक मेंटेनर में किए जाने, आठवां पे कमीशन का गठन किए जाने आदि विषयों पर जानकारी दी गई कार्यक्रम में सागर शाखा सचिव डॉक्टर मोहम्मद शमशाद द्वारा बताया गया कि एलडीसीई ओपन टू ऑल व्यवस्था सभी कर्मचारियों के हित में है इससे सभी को प्रतिस्पर्धा के समान अवसर मिलेंगे एवं योग्य कर्मचारियों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा वार्ता के दौरान उन्होंने बताया पेंशन कर्मचारी का सामाजिक सुरक्षा संबंधी अधिकार है, जिसे पहले की तरह लागू कराने के लिए वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ संकल्पित है उपाध्यक्ष बीसी निरंजन द्वारा सभी उपस्थित कर्मचारियों से दिनांक 4 एवं 5 दिसंबर को होने वाले यूनियन की मान्यता के चुनाव में वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मज़दूर संघ के चुनाव चिन्ह 'गाय' के निशान पर वोट कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की शाखा कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र दीवान एवं अखिलेश कुमार द्वारा एन पी एस, यू पी एस की विसंगतियों को उजागर किया गया व ओ पी एस लागू होने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही कार्यक्रम में अशोक परिहार उपाध्यक्ष, यूथ विंग के कार्यकारी अध्यक्ष जसवंत मांझी, उपाध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा सहायक सचिव नीरज राठौर समेत भारी संख्या में रेल कर्मचारीगण उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ