Bhind : सारूपुरा में नेहरू संगठन के युवाओं ने मनाई गांधी जयंती | The State Halchal News

भिण्ड/पवन शर्मा 
भिण्ड:दलित ग्रामीण युवा मंडल सारूपुरा में नेहरू युवा केंद्र संगठन के अध्यक्ष फूल सिंह भदौरिया और सचिव फिरंगी सिंह एवं समस्त सारूपुरा के युवा ग्रामवासियों के द्वारा आज गांधी जयंती बनाई गई और गांधी जी के पद चिन्हों को चलने का भी मार्गदर्शन दिया गया इस दौरान समस्त ग्रामवासियों के द्वारा एक कदम स्वच्छता की ओर भी ध्यान दिया गया और साफ सफाई का भी कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम के दौरान समस्त युवा ग्रामवासी एडवोकेट बालेंद्र सिंह भदौरिया , लल्लू सिंह , विवेक सिंह , मुन्ना जाटव , अंशुल , प्रांशु ओझा एवम सभी लोग उपस्थित रहे
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ