चंदेरी-: दिनांक 7 सितंबर 2024 , समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला शिक्षा अधिकारी महोदय अशोक नगर के आदेश क्रमांक समग्र/2024_25/3897अशोक नगर दिनांक 29/08/2024 के पालन में हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि एवं जागरूकता बढ़ाने एवम वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान मेला अंतर्गत"" जादू नहीं विज्ञान है, समझना समझाना आसान है," के तहत ग्रामीण जन एवं छात्र-छात्राओं में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से आज दिनांक 7 सितंबर 2024 को शासकीय हाई स्कूल डूंगासरा, विकासखंड चंदेरी में शाला स्तर पर विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्र-छात्राओं ने जादू नहीं विज्ञान के अंतर्गत कई रोचक गतिविधियां प्रस्तुत की जिन में मुख्य रूप से पवित्र जल छिड़कने से अक्षरों का उभरना, पवित्र जल छिड़कने से नारियल में आग लगाना, बिना माचिस के हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करना, नींबू काटने पर खून का निकलना, हवा में हाथ हिलाने से भभूत उत्पन्न होना, नजर उतारना, पानी में आग लगाना, पीलिया झाड़ना, इत्यादि कई रोचक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन वैज्ञानिक गतिविधियों के पीछे छिपे रहस्य को बच्चों तक पहुंचाना था, जिससे वह समाज में व्याप्त अंधविश्वास एवं कुरीतियों से बचे रहे तथा उनका सामना कर सकें, आजकल देखा जाता है कि कई धूर्त व्यक्ति इन्हीं क्रियाओं का सहारा लेकर भोली भाली मासूम जनता को अपना शिकार बनाते हैं, और उन्हें अंधविश्वास जादू टोना, टोटके इत्यादि के जाल में फंसा कर उन्हें लूटने का प्रयास करते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैज्ञानिक तरीके से पवित्र जल छिड़क कर रंगीन अक्षरों को उभारा गया, जिनमें लिखा हुआ था, " जादू नहीं विज्ञान है समझना समझाना आसान है " कार्यक्रम की भूमिका समझाने के उद्देश्य से संस्था के प्राचार्य असलम बेग मिर्जा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम के उद्देश्य से परिचित कराया गया उन्होंने प्लेसिबो इफेक्ट, माइंड रीडिंग, समाधि लेने के पीछे का रहस्य, नाग के काटने पर नागिन द्वारा बदला लिए जाने के पीछे का रहस्य, और अंधविश्वासों के पीछे छिपे हुए कई रहस्यों से छोटे बच्चों को परिचित कराया। उन्होंने बताया की जो चमत्कार दिखाए जाते हैं, उनके पीछे कोई ना कोई वैज्ञानिक रहस्य, नजरों का धोखा, या आंखों की सफाई या रासायनिक क्रियाएं होती हैं ।जिन्हें धूर्त तांत्रिक व्यक्ति अपने चमत्कार दिखाकर मासूम लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास करते हैं तथा उन्हें ठगते हैं। उन्होंने बताया की समाज में व्याप्त इन कुरीतियों से कैसे बचा जा सकता है। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षक नीलेश कुमार अहिरवार द्वारा किया गया बच्चों के साथ वैज्ञानिक अभिक्रियाओं को करते समय सुरक्षा की दृष्टि से प्रयोगशाला सहायक सहायक मोइन अंसारी एवं हिंदी शिक्षक जसदीप सिंह गिल भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक भी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में संस्था की शिक्षिका श्रीमती कमला अहिरवार द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया एवं सभी बच्चों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।
संवाददाता - राकेश बैरसिया, जिला अशोकनगर
0 टिप्पणियाँ