देवरीकला-:नारायण पड़रया ने किसानों के बीच की संगोष्ठी मीटिंग, सैकड़ों किसान हुए शामिल। The state halchal News

देवरीकला-: देवरी के सभी छोटे बड़े गांवो में किसानों के बीच पहुँचकर बेस्ट ऐग्रो लाइफ के ऐम्प्लाय नारायण पड़रया ने संगोष्ठी मीटिंग में किसानों द्वारा ड्रिप में लगाई गई फसलें जिसमें करेला, टमाटर, मिर्ची, शिमला मिर्च, बैगन, ककड़ी में लगने वाले रोग और फसल मे लगने वाले कीटों की रोकथाम के बारे में  किसानों को जानकारी दी और कीटों, रोगो से फसलो को बचाने के बारे में बताया और बेस्ट ऐग्रो लाइफ के प्रोडक्ट जैसे कि फफूँद नाशक, खरपतवार नाशक, कीटनाशक, फूलवर्धक, ग्रोथ वर्ध के बारे में किसानों को जानकारी दी जिससे कि किसानों को फसलो की उपज में अधिक से अधिक पैदावार हो और किसान समय समय पर फसलो में सही दवाईयों का छिड़काव कर सके 
किसानों ने बेस्ट ऐग्रो लाइफ कंपनी के सभी प्रोटक्टो के फसलो में अच्छे परिणाम बताए
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ