नरसिंहपुर-:विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर आज 21 सितम्बर को। The state halchal News

नरसिंहपुर-: वृत अंतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली बिल एवं विद्युत संबंधी शिकायतों/ समस्याओं के निराकरण के लिए विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन वितरण केन्द्र कार्यालय स्तर पर चार ग्रामों में 21 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा।
विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर नरसिंहपुर संभाग के अंतर्गत नरसिंहपुर शहर व ग्रामीण, सिंहपुर, डांगीढाना, गोटेगांव शहर व ग्रामीण, श्रीनगर, गुंदरई, करकबेल, करेली शहर व ग्रामीण, आमगांव व बरमान और गाडरवारा संभाग के अंतर्गत गाडरवारा शहर व ग्रामीण, सांईखेड़ा, सालीचौका, चीचली, कौंड़िया, सिहोरा, डोभी व तेंदूखेड़ा के वितरण केन्द्रों में लगाये जायेंगे।अधीक्षण अभियंता मप्र पूक्षेविविकंलि नरसिंहपुर ने बताया कि विभाग स्तर पर पिछले एक वर्ष से कृषक उपभोक्ताओं के पंपों का भार उपभोक्ताओं या उनके प्रतिनिधियों के सामने चैक किया गया था, जिसका सम्पूर्ण डाटा डिजीटल एल के माध्यम से संरक्षित किया गया है। उपभोक्ताओं को भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस कारण से उन्हें उनके मोबाइल नम्बर पर मैसेज भेजे जा रहे हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे आयोजित किये जाने वाले शिविरों में उपस्थित होकर अपनी शिकायतों व शंकाओं का समाधान कर सकते हैं
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ