भोपाल-:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 32वी सेंटर इंडिया कराटे प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिसमे मध्य प्रदेश के कई जिले संभाग से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।जिसमे तिनका समाजिक संस्था की शाखा भोपाल दीन दयाल कॉलोनी (कम्यूनिटी हॉल) के 3 खिलाड़ियों ने भाग लिया भोपाल की कोच खुशी राजपूत और प्रशिक्षिका अंजली सैनी ने बताया की पहले बच्चे रोड़ पर प्रैक्टिस करते थे। फिर कम्यूनिटी हॉल मिलने पर बच्चों को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हुई कम्युनिटी हॉल के पार्षद देवेंद्र भार्गव जी ने बच्चों को हॉल में प्रैक्टिस करने की अनुमति दी बच्चो ने कड़ी मेहनत की ओर मेडल जीते बच्चों ने अपना प्रदर्शन करते हुए-दिव्यांश चौरसिया ने काता में रजत पदक, कुमिते में रजत पदक प्रांजना अग्रवाल ने काता स्वर्ण पदक, कुमिते रजत पदक अनिका अग्रवाल ने काता में रजत पदक,कुमिते में कांस्य पदक अर्जित किए
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ