पत्नी व दुधमुही बच्ची की हत्या कर आरोपी स्वयं फांसी पर झूला हिंडोरिया थाने के बिलाई चौकी के अंतर्गत ग्राम रौड़ा में एक साथ तीन मौत

दमोह-:जिले के हिंडोरिया थाना अंतर्गत आने वाली छापरी ठाकुर ग्राम पंचायत के गांव रोड़ा पटना में एक विक्षिप्त युवक ने अपनी पत्नी व दूधमुली बच्ची की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी और उसके बाद स्वंय फांसी लगा ली। प्राप्त जानकारी ग्राम रौड़ा में खैर माता जी के बगल में रहने वाले मनोज पटेल पिता कोमल पटेल 26 वर्ष ने किसी अज्ञात कारण बरा अपनी पत्नी सोमा बाई पटेल 24 वर्ष व बच्ची देविका पटेल 6 माह की कुल्हाड़ी से गर्दन पर प्रहार कर हत्या कर दी व स्वंय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पता बता है कि उपरोक्त युवक मनोज मानसिक रूप से कमजोर था व उसके माता-पिता उसे कभी अकेला नहीं छोड़ते थे. शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे के आसपास उनके पिता कोमल पटेल खेती-बाड़ी के काम से खेत पर गए हुए थे. उनके साथ में मनोज की ही एक पुत्री भी साथ गई हुई थी. जबकि मनोज की दूसरी पुत्री गांव में कहीं खेल कूद रही थी. मां भी घर पर नहीं थी, इसी दौरान मनोज ने यह वारदात कर डाली व स्वयं घर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. ये भी पता चला है कि मनोज की शादी 7-8 वर्ष पूर्व मडियादी में हुई थी, शादी के बाद गनांचा की तीन बच्चियों भी थी. घटना की सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा में हिंडोरिया पुलिस

टीआई अमित गौतम, चौकी प्रभारी बिलाई मलखान सिंह अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. घटना की वासाविक स्थिति विवेचना के बाद ही स्पाट हो पाएगी
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ