गोटेगांव में सांसद विवेक तंखा ने किया आमसभा को आयोजित

गोटेगांव -: नगर में  कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा एवं मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन यादव का गोटेगांव आगमन पर ढोल नगाड़े के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया वहीं 
 युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ने बाइक रैली के माध्यम से जिला फाटक पहुंचकर दोनों नेताओं की आगवानी की एवं रोड शो के माध्यम से कांग्रेस कार्यालय पहुंचे
 तदउपरांत पुराना बस स्टैंड कांग्रेस कार्यालय भवन के प्रांगण में आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का फूलमाला से स्वागत किया, कांग्रेस नेताओं ने जमकर साधा भाजपा पर निशाना एवं राज्यसभा सांसद विवेक तंखा,युवा प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने सभा को संबोधित कर पजा की बटन दबाकर मंडला लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार सिंह मरकाम को भारी मतों से जिताने का आवाहन किया
मंच संचालन देवेंद्र पटेल (छोटू) द्वारा किया गया आभार व्यक्त ब्लॉक अध्यक्ष द्वारका राजपूत ने किया।इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश बिलवार,चौ.विभाष जैन,सरदार राजपूत,अरशद खान,लक्ष्मीनारायण तिवारी,देवेंद्र पटेल (छोटू),
दीनू छिरा पार्षद प्रतिनिधि, अमित तिवारी,संजू सिलावट,देवी महंत,मयंक छिरा नगर अध्यक्ष,बबलू राजपूत दीपक नेमा,सूर्य प्रताप राजपूत,कैलाश झारिया,दुर्गेश सिलावट,तारिक खान, आरिफ खान,मोनू परसवाल,अभिषेक दुबे दीपक राय,
सहित कांग्रेस के सैकड़ो  कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ