दमोह-:लोकसभा निर्वाचन 2024 में आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान जिला दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार ओ कोचर के आदेश अनुसार और जिला आबकारी अधिकारी रवींद्र खरे के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है. दिनांक 11-04-2024 को दमोह व्रत ब प्रभारी सुरेश कुमार गौंड द्वारा ग्राम किल्लाई थाना दमोह देहात अंतर्गत 24 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 600 लीटर महुआ लाहन जप्त किया गया तथा 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम की धारा 34,1,क, च के तहत पंजीबद्ध किया गये, जप्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 62400/- रुपये है. कार्यवाही में आबकारी आरक्षक जगदम्बा पांडेय, हरि सिंह घुरैया, भूपति सिंह, अरविन्द जाटव एवं नगर सैनिक निरपत पटेल 271 सहयोगी रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ