विश्व जल दिवस का आयोजन मायसेम सीमेंट फैक्ट्री नरसिंहगढ़ में किया गया

दमोह-:मायसेम सीमेंट नरसिंहगढ़,में मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सानिध्य एवं फैक्टरी प्रमुख श्री सुनील कुमार के मार्गदर्शन में विश्व जल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नरसिंहगढ़ स्थित फैक्ट्री में पर्यावरण विभाग के प्रमुख डॉ अशोक तिवारी ने विश्व जल दिवस की थीम " शांति के लिए जल का उपयोग करना है" पर व्याख्यान देते हुए , बताया की जल का उचित एवम निश्चित मात्रा में अपनी रोज मर्रा की जिंदगी में उपयोग करे ताकि जल की बचत हो । इस विश्व जल दिवस पर, हम सभी को पानी के लिए एकजुट होने और एक अधिक स्थिर एवं समृद्ध कल की नींव रखने की जरूरत है। जब हम जलापूर्ति हेतु सहयोग करते हैं तो हम अपने संस्थान के प्रति एक सकारात्मक प्रभाव, सद्भाव, समृद्धि पैदा करने के साथ- साथ साझा चुनौतियों के प्रति लचीलापन प्रदर्शित करते हैं।डॉ. तिवारी ने व्याख्यान के दौरान मायसेम सीमेंट फैक्ट्री द्वारा जल बचाव एवं जल संचय हेतु किए जा रहे सामाजिक दयित्व एवं ऐतिहासिक सुधार में जोर देते हुए बताया कि फैक्ट्री द्वारा आस - पास के गांवों में जल आपूर्ति की जा रही है साथ ही साथ जल संचय प्रक्रिया के कारण आस-पास का ग्रामीण क्षेत्र सुखा घोषित नहीं हो रहा है। पूर्व में कम बारिश होने कारण ग्रामवासियों को भारी जल संकट का सामना करना पड़ा। जल बचाव हेतु फैक्ट्री द्वारा आस-पास के गांवों में जागरुकता कार्यक्रम  का आयोजन किया जा रहा है। जिससे अधिकांश ग्रामीण जन समुदाय जागरूक हुए हैं। जल संरक्षण की सामान्य आदतो का प्रयोग कर जल बचाव हेतु उपयुक्त सुझाव दिया।ह्राइडलबर्ग सीमेंट से फैक्ट्री प्रमुख ने कहा कि एक बूंद पानी की कीमत बहुत अधिक है, हमें इस अहसास के साथ काम करना चाहिए कि पानी न केवल उपयोग और प्रतिस्पर्धा करने लायक एक संसाधन है - यह एक मानव अधिकार है, जो जीवन के हर पहलू में अंतर्निहित है। हम सभी को समझदारी के साथ साथ जल उपयोग करना चाहिए। छोटी से छोटी अ।दतों में सुधार लाकर हर एक व्यक्ति जल बचाव में अपना योग्यदान दे सकता है । 
श्री कुमार ने बताया की केप टाउन दक्षिण अफ़्रीका की विधायी राजधानी है। केप टाउन, टेबल माउंटेन, अफ्रीकी पेंगुइन, धूप और समुद्र का घर, एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। लेकिन यह पानी ख़त्म होने वाला दुनिया का पहला प्रमुख शहर होने के लिए भी प्रसिद्ध है। पृथ्वी का भूजल स्तर नीचे गिरता जा रहा है इसलिए जल संरक्षण के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। समारोह के दौरान श्री सुनील कुमार ने जल योद्धाओं को पुरस्कार वितरित कर जल बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु मार्गदर्शित किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों जैसे की अखिलेश ताम्रकार, डी. पी. तिवारी, सुजीत मलिक, एस. के. जैन, मयंक बाजपाई, मनोज वैश,एल. बी. यादव, मनीष मिश्रा, सुनील मौर्य, विजय श्रीवास्तव, सुधीर नेमा, अजय कुमार, बलवीर रावत,उपेन्द्र श्रीवास्तव  एवं 100 से ज्यादा कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ