मौ| फ्रंट फॉर ओबीसी राइट (ओबीसी फ्रंट म.प्र.) के तत्वावधान एवं किसान ओबीसी नेता दामोदर सिंह यादव के नेतृत्व में प्रदेश भर में निकाली जा रही "पिछड़ा अधिकार यात्रा" मो पहुँची। इस अवसर पुरानी नगर पालिका मो में ओबीसी संगठनों द्वारा ओबीसी सम्मेलन आयोजित किया गया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे किसान नेता दामोदर सिंह यादव ने बताया की "पिछड़ा अधिकार यात्रा, ओबीसी वर्ग के 60 प्रतिशत लोगों को हक़ दिलाने के लिए निकाली जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश एवं केंद्र सरकार से माँग की जा रही है कि म.प्र. में जातिगत जनगड़ना तत्काल शुरू कराई जाये, जनगणना पूर्ण होने तक 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी को दिया जाये, पिछड़ावर्ग को राजनीतिक आरक्षण देते हुए लोकसभा एवं विधान सभाओं में सीटें आरक्षित की जायें, किसानों की KCC ऋण माफ़ी की जाये एवं प्रमोशन में रिजर्वेशन भी लागू किया जाये।यादव ने कहा कि यह यात्रा एक मिशन और अभियान के रूप में 8 चरणों के माध्यम से पूरे प्रदेश में निरंतर रूप से तब तक चलती रहेगी जब तक हमारी माँगें पूरी नहीं हो जाती। यह पहला चरण है जिसकी शुरुआत दतिया से 28 जनवरी से की गई थी और इस पहले चरण का समापन 2 फ़ारवरी को दतिया क़िला चौक पर किया जायेगा। इस चरण मीन दतिया,करैरा,शिवपुरी,पोहरी,भीतरवार, डबरा, ग्वालियर शहर,ग्वालियर ग्रामीण, गोहद,सेंवढ़ा,लहार एवं भांडेर सहित कुल 14 विधान सभा क्षेत्रों में सभायें,किसान एवं युवा सम्मेलन तथा ओबीसी सम्मेलन आयोजित कर पिछड़ावर्ग को राजनीति के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इस सभा को कमल सिंह कुशवाहा बाल बहादुर बघेल केदार कौरव ने अपने विचार रखते हुये कहा कि CM, पीएम तक ओबीसी वर्ग से बना दिये जाते हैं लेकिन हमारा आरक्षण नहीं दिया जाता और बड़े पदों पर बैठे नेता गूँगा बने रहते हैं पिछड़ों की आवाज़ उठाने का साहस तक नहीं जुटा पाते इसलिये हमें बड़े सरकारी पद नहीं बल्कि अपनी भागीदारी चाहिये।
इस अवसर पर कार्यक्रम का आभार करू यादव ने व्यक्त किया इस मौके पर राजेंद्र सिंह यादव पुष्पेंद्र सिंह यादव बाल बहादुर सिंह राजकुमार कुशवाहा राम सिंह कुशवाहा आदिरवि यादव रामनरेश दीपक लोक सम्मिलित हुए भी मौजूद रहे।
संवादाता- सतेंद्र यादव मौ
0 टिप्पणियाँ