गोटेगांव-:अंतर्राज्यीय लेदर वाॅल यूनिटी कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 मणिनागेंद्र सिंह (मोनू) पटेल की स्मृति में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट

गोटेगांव-:स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में अंतर्राज्यीय लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जारी है। मणिनागेंद्र सिंह (मोनू) पटेल की स्मृति में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वितीय दिवस पर आयोजित क्वार्टर फाइनल के दूसरे मैच में उपस्थित अतिथियों द्वारा मणिनागेंद्र सिंह पटेल के तेल चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित की गई। दिनांक 23 दिसंबर दिन शनिवार को एम.एच. क्लब जबलपुर एवं शहडोल के बीच दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच का उद्घाटन सर्वश्री डॉ.एस.एस. ठाकुर, डा. दंडोतिया, डॉक्टर शैलेंद्र हरदौलिया, डा.ओ.पी. भाटी, डॉक्टर कॄति मंडल, डॉ राजेश जैन, डॉक्टर राजेंद्र पटेल, डॉक्टर शेखर सरकार, डॉक्टर संदीप चौधरी, डॉक्टर मंडल आदि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए उनको शुभकामनाएं दीं
उपस्थित अतिथिजनों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि गोटेगांव नगर में मोनू भैया द्वारा प्रारंभ की गई यह प्रतियोगिता क्रिकेट खिलाड़ियों का एक बड़ा मंच है, उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं को स्वास्थ्य से जोड़ने का यह क्रम मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन द्वारा जारी रहेगा, ऐसा विश्वास है
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए विशेष रूप से उपस्थित फाउंडेशन के सचिव सरदार सिंह पटेल, गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश, निधान सिंह पटेल, मुकेश पटेल ,नेतराम पटेल ,सतीश पटेल, रामनारायण पटेल, उमाशंकर छिरा, राजाराम कस्तवार, जशवंत उइके, मकसूद खान, मनीष खजांची, राजू पंडित, गुड्डा जैन, मनीष मिश्रा, दीपक चौबे, अनिकेत शर्मा ,जगदीश श्रीवास, दुलीचंद विश्वकर्मा, गुड्डू राजपूत आदि ने कहा कि खेल के क्षेत्र में इस मैदान एवं आयोजक संगठन का अपना इतिहास है परंपरागत खेलों के क्षेत्र में गोटेगांव के नागरिकों का सहयोग एवं मार्गदर्शन हमेशा याद किया जाएगा
अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू राजपूत (ठेकेदार), पंकज चौकसे ,शक्ति सिंह राजपूत ,दीपक सोनी, जितेंद्र ठाकुर ,राजेश राजपूत, सचिन पाठक ,श्याम नायक, संदीप राजपूत,
लल्लू ठाकुर, माखन चौरसिया, गामा चौरसिया ,दीपक शास्त्री, आशीष माधवनी, अमित जैन ,राजा ठाकुर, मोनू शर्मा, योगेंद्र पटेल, किशन पटेल आदि के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन एवं मैच की लाइव कामेंट्री विकास कॉमेंटेटर ,सतीश अग्रवाल ,मनीष खजांची एवं गिरधारी धामेचा द्वारा की गई मैच में अंपायरिंग की व्यवस्था में सहयोग रियाजुद्दीन खान, प्रदीप पंडारगे, विष्णु पटेल जबलपुर द्वारा किया जा रहा है एवं स्कोरर के रूप में अरुण जैन द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही हैं
बताया गया है कि प्रतियोगिता का समापन 28 दिसंबर को होगा जिसमें उत्कृष्ट टीमों के साथ खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन को पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 28 दिसंबर को स्वर्गीय मणिनागेंद्र सिंह पटेल का जन्म जयंती दिवस भी है ,इस अवसर पर युवाओं द्वारा रक्तदान करते हुए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹100000 नगद एवं स्थाई शील्ड दी जाएगी एवं उपविजेता टीम को ₹50000 नगद एवं स्थाई शील्ड आयोजन समिति के द्वारा प्रदाय की जाएगी प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मैच नई दिल्ली एवं एस.के.एम.जी. नरसिंहपुर के बीच खेला गया जिसमें नरसिंहपुर ने दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
आज दिनांक 24 दिसंबर दिन रविवार को प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच नागपुर एवं सिवनी बनापुरा के बीच खेला जाएगा, आयोजन समिति द्वारा आज सुबह 10:00 बजे स्टेडियम में उपस्थित की अपील की गई है
इनकी रही उपस्थिती- सुरेश पटेल (मंकी भाई), विवेक नामदेव, सोवरन सिंह पटेल (छोटे), राजेश पटेल, मनोज कृपलानी, शैलेश जैन, दीपक यादव, धीरू राठौर, जितेंद्र राजपूत, महेश चड़ार, लोकमान महाराज, अशोक पाठक, शिवकुमार मिश्रा, मनीष जैन,चुन्नी जैन, रामजी गुप्ता, गोविंद कहार, राजेश कहार, जितेंद्र राजपूत,मुरारी सोनी, अशोक पटेल, मुकुल राजपूत, तुलसी गोस्वामी, बाबा राठौर
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्य प्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ