गोटेगांव-:सिलावट समाज का विशाल नववर्ष एवं सम्मान समारोह The Mau Tv News

गोटेगांव-:गोटेगांव नया बाजार में आज सिलावट समाज जिला अध्यक्ष गौरीशंकर सिलावट जी की अध्यक्षता में विशाल सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि टावल सिंह सिलावट प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चांदोलिया जी प्रदेश संगठन मंत्री
दीनू छिरा प्रदेश मंत्री संजू चौहान प्रदेश सहमीडिया प्रभारी परमलाल मिहोलिया प्रदेश महामंत्री
दौलत सिंह जबलपुर जिला अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष अजय बझैया उमाशंकर छिरा सतीश प्रसाद मयंक छिरा कमलकांत कान्हा छिरा राजकुमार बझैया
सहित हजारों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी चित्र पर माल्यार्पण कर समाज के मेधावी सम्मानित किया गया उसके बाद समाज के शासकीय कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का साल श्रीफल एवं माल्यार्पण कर सम्मान एवं छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति वरिष्ठ जन सम्मिलित हुए एव कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान करके किया गया
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला, जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ