उज्जैन -:वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन बहाली के लिए उज्जैन में महाकुंभ का हुआ आयोजन The Mau Tv News

देवरीकला-: हक और अधिकार के आंदोलन में, आमंत्रण नहीं भेजे जाते। उठ कर चले आते हैं वो, जिनका ज़मीर जिंदा होता है।पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में 8 जनवरी रविवार को 50,000 कर्मचारी शामिल हुए । इस महाकुंभ में विशिष्ट अतिथि पेंशन पुरुष विजय कुमार बंधु जी एवं परमानंद डहेरिया की अध्यक्षता में रेलवे स्वास्थ्य राजस्व पंचायत शिक्षा सुरक्षा राज्य एवं केंद्रीय कर्मचारी एवं कई राज्यों के कर्मचारियों की अध्यक्षता में महाकुंभ की शुरुआत की गई। बाबा महाकाल की अरदास के बाद संपूर्ण उज्जैन वरिष्ठता के साथ ओ पी एस बहाली व निजीकरण समाप्ति के रस में सराबोर हुआ। चारों तरफ बंधु जी सहित राष्ट्रीय टीम 'एनएमओपीएस' ने ओ पी एस का ऐसा रस फैलाया कि उज्जैन महाकाल की सड़कें, पेंशन विहीन के भारी हुजूम से अटी और पटी पड़ी थी। पेंशन विहीनों की एकमात्र आशा और विश्वास है 'विजय कुमार बंधु' और एनएमओपीएस का विशाल बैनर । विजय कुमार बंधु रुपी पेंशन के गांधी ने पूरे देश के बिछड़े हुए पेंशन विहीनों को मिला दिया। पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण भारत के एनपीएस पीड़ित साथी आज एक पंडाल के नीचे बैठे हैं। उज्जैन महाकाल की नगरी पुरानी पेंशन बहाल करो के गगनचुंबी नारों से गूंजायमान हुई। प्रमोद कुमार चौबे ब्लॉक अध्यक्ष देवरी की राज्य एवं केंद्रीय कर्मचारी साथियों से अपील है, 5 फरवरी 2023 को भोपाल में वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन बहाली, निजीकरण भारत छोड़ो हेतु विशाल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। आलोक कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष सागर ने आगामी चुनाव 2024 को देखते हुए कहां वोट फॉर ओपीएस, महाकुंभ में शामिल प्रमोद कुमार चौबे ब्लॉक अध्यक्ष देवरी, अर्जुन पटेल ब्लॉक अध्यक्ष केसली, संजय श्रीवास्तव कुलदीप डिम्हा, दिनेश तिवारी नरेंद्र सोलंकी, भुवानी लोधी, राजाराम लोधी एवं अन्य साथियों सहित सागर, देवरी, केसली,रहली के साथियों ने महाकाल के दरबार में पुरानी पेंशन बहाली हेतु अर्जी लगाई
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला, जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ