केसली -:स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती पर किक्रेट टूर्नामेंट का किया गया शुभारंभ The Mau Tv News

केसली- केसली विकासखण्ड के ग्राम पटना खुर्द में अरविंद लोधी पत्रकार एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती पर रानी अवंतीबाई लोधी क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सरमन सिंह लोधी अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत केसली, सुखदेव सिंह अरेले उपाध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत केसली शामिल हुए स्वामी विवेकानंद जी और रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर और फीता काट कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से रुबरु हुए आयोजक समिति ने बताया विजेता की राशि 15001रुपये एवं रानी अवंतीबाई कप और उपविजेता की राशि 7001रुपये एवं रानी अवंतीबाई कप पुरस्कार दिया जाएगा और प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जायेगा अरविंद लोधी (पत्रकार) पटना खुर्द द्वारा अतिथियों का फूल माला श्रीफल भेंट कर आयोजक समिति एवं समस्त ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित  पं. श्री धर्मेन्द्र पांडे (छोटू),श्री मोहन सिंह लोधी सरपंच पटना ,नीलेश विश्वकर्मा, ब्रजमोहन पटैल,मनोहर सिंह भाटिया समस्त कमेटी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल ,देवरी कला ,जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ