गोटेगांव-:संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन 22 जनवरी से The Mau Tv News

गोटेगांव -:स्थानीय सांकल रोड पर राजपूत परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन दिनांक 22 जनवरी से 28 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय भागवत कथा वाचक पूज्या प्राची देवी जी के मुखारविंद से होगी कार्य स्थल सांकल रोड कामथ वार्ड पार्षद पूजा राजू राजपूत के निवास के पास होगी प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक चलेगी 22 जनवरी को कथा के पूर्व प्रात: 11 बजे कलश यात्रा के साथ कथा प्रारंभ होगी मांगलिक कार्यक्रम इस प्रकार 22 जनवरी रविवार- श्रीमद् भागवत महात्म्य भक्ति का वर्णन, 23 जनवरी सोमवार- श्रीमद भागवत के प्रश्न ,विराट स्वरूप वर्णन, कुन्ती द्वारा की गई स्तुति, राजा परीक्षित जन्म, ध्रुव आख्यान, सती चरित्र प्रवचन, 24  जनवरी मंगलवार- जड़ भरत अजामिल, प्रहलाद चरित्र प्रवचन,25 जनवरी बुधवार- समुद्र मंथन, राजाबलि का प्रसंग, गंगा अवतरण, कृष्ण जन्म, 26 जनवरी गुरूवार- भगवान कृष्ण की लीलाएँ, गोवर्धन पूजन कथा, 27 जनवरी शुक्रवार- रासलीला, कंसबध,उध्दव चरित्र, रूकमणि विवाह, 28 जनवरी शनिवार- सुदामा चरित्र, दत्तात्रेय आख्यान, भगवान का स्वधाम गमन एवं परीक्षित मोक्ष  संयोजक मणिनागेंद्र सिंह मोंनू पटेल आयोजनकर्ता- सीताराम राजपूत,राजू राजपूत, राजेश राजपूत एवं राजपूत परिवार ने  समस्त धर्मप्रेमी भक्तों से कथा मे पहुंचकर रसपान कर धर्मलाभ उठाने की अपील की है
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला, जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ