गोटेगांव- :ग्राम मुराछ में अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी स्टेडियम, में स्व.जानकी बाई लोधी जी की स्मृति में अमर ज्योति क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल ने किया। एवं दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर शुभकामनाएं प्रेषित। आयोजन समिति व ग्रामवासियों के द्वारा मोनू पटेल का फूलमाला से स्वागत किया एवं आभार प्रकट किया
इस अवसर पर इनकी रही उपस्थिति-
इस अवसर विधायक प्रतिनिधि मेरसिंह गुमास्ता,पूर्व सरपंच सूबई पटेल, ज्ञानी गुमास्ता,सरपंच डॉ द्वारका पटेल, मोहन सिंह पटेल, शिवकुमार शुक्ला,जनपद पंचायत सदस्य शिवकुमार बघोरिया, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य सुनील दुबे,आदित्य सिंह पटेल,जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश पटेल, राजेश राजपूत, भवानी पटेल, नरेंद्र सिंह पटेल, धरम सिंह पटेल, प्रहलाद सिंह पटेल, लखन पटेल, शारदा गुमास्ता, राजा पटेल,संदीप पटेल, छोटे पटेल, युवराज पटेल, गोरेलाल पटेल, यशवंत पटेल व ग्रामीणजनो की उपस्थिति रही
संवाददाता - रामबाबू पटैल ,देवरी कला ,जिला सागर
0 टिप्पणियाँ