गोटेगांव-:सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिटी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का युवा नेता मोनू पटेल ने किया शुभारंभ The Mau Tv News

गोटेगांव-:गोटेगांव समीपवर्ती ग्राम बगासपुर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिटीकप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट द्वारा सरदार पटेल स्टेडियम में जिला स्तरीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 20 जनवरी शुक्रवार को मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ हुआ।  भाजपा नेता मोनू पटेल  के आगमन होने पर समिति सदस्यों द्वारा भव्य अगवानी करने के उपरांत पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रेमशंकर पटेल सहित समिति ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत करने के साथ- साथ समिति ने स्टेडियम ग्राउंड में भव्य स्वागत सत्कार किए जाने के पश्चात कार्यक्रम की बेला को आगे बढ़ाते हुए युवानेता श्री पटेल ने क्रिकेट पिच पर पहुंच कर पूर्ण विधि-विधान मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चनकर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए मुलाकात परिचयकर सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किए जाने के उपरांत मैच का शुभारंभ किया समिति ने विजेता टीम को 35555 एवं उपविजेता टीम को 17777 इनाम एवं एंट्री फीस 2500 रू समिति द्वारा निर्धारित करने के अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अन्य पुरस्कार के रूप में लगातार चार चौके लगाने पर 101 नगद, लगातार तीन छक्के लगाने पर 201 नगद, लगातार पांच छक्के लगाने पर 1000 नगद एवं अर्ध शतक लगाने पर 151 रुपए नगद, लगातार तीन विकेट लेने पर 201 नगद, उत्कृष्टकैच, फील्डिंग,विकेट कीपर को भी विशेष इनाम रखा गया है । इस अवसर पर गोटेगांव जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश पटेल, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दादू राम पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र ठाकुर, सरपंच बगासपुर सुधीर पटेल,विक्की तिवारी, दीपक सोनी,  राजू राजपूत ठेकेदार,जगदीश श्रीवास, सीताराम रजक ,राहुल पाटकर, रंजीत परिहार,राजेश झारिया, अनुज पटेल सहित खेलप्रेमी ग्रामवासी मौजूद रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल ,देवरी कला, जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ