देवरी कला-:देवरी के दानिश का 19 वर्ष बालक गोला फेंक में राज्य स्तरीय चयन

देवरी कलां:-पंडित केसी शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय खुरई में संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं चल रही है। तीन दिवसीय संभागीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन गोला फेक 19 वर्ष बालक में दानिश मोमिन पिता अनवर खान प्रथम रहे। वहीं दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः अजय सिंह पटेल पन्ना एवं अनुराग तिवारी निवाड़ी रहे। बालिका वर्ग में महक अहिरवार सागर प्रथम, साक्षी पांडे निवाड़ी द्वितीय,निशा अहिरवार छतरपुर तृतीय रही। इसके बाद भाला फेंक प्रतियोगिता में भी दानिश को संभाग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।गोला फेंक में दानिश का राज्य स्तरीय चयन भी किया गया है।जानकारी के मुताबिक दानिश पिता अनवर खान देवरी के संजय नगर निवासी हैं, दानिश की इस उपलब्धि पर देवरी नगर वासियों द्वारा, मित्रों परिजनों एवं शिक्षकों द्वारा बधाई प्रेषित की है।
संवाददाता - रामबाबू पटैल ,देवरी कलां, जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ