देवरी कला-:विशेष आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चों के चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का हुआ आयोजन Mau Tv News

देवरी-: सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत एलिम्बको जबलपुर एवं जिला मेडिकल बोर्ड सागर टीम के सहयोग से शासकीय कन्या माध्यमिक शाला तिलक वार्ड, देवरी में विशेष आवश्यकता वाले(दिव्यांग) 6 से 14 आयु वर्ष के बच्चों के चिकित्सा एवं मूल्यांकन परीक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार 18 /10/2022 को हुआ। 198 दिव्यांगों बच्चों का नामांकन हुआ। जिसमें 83 बच्चों के प्रमाण पत्र बनाए गए एवं 82 पात्र बच्चों के लिए उपकरण के लिए चयनित किया गया। दोपहर 1:30 बजे बच्चों को भोजन एवं यात्रा भत्ता वितरण किया गया। शिविर का आयोजन 10:30 से 4:30 तक हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला मेडिकल बोर्ड सागर टीम एलिम्को जबलपुर से चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. दीपक कुमार (पीएन्डओ) ऑफिसर, डॉ धीरज कुमार (ऑडियोलॉजिस्ट) नितेश सोलंकी (टेक्निशियन) अपनी टीम सहित, जिला शिक्षा केंद्र से एपीसी मनीष पांडे, अनवर खान सर, देवरी से आर सी यादव (बीआरसी), वंदना दुबे (बीएसी), सरल सराफ (एमआरसी), कन्या शाला प्रधान अध्यापक राकेश सिसोदिया एवं सभी सहयोगी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया
संवाददाता - रामबाबू पटैल देवरी कला ,जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ