देवरी-: नगर पालिका परिषद देवरी में 1अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन उपाध्यक्ष नईम खान एवं समस्त परिषद की उपस्थिति में नगर के सौ से अधिक वृद्धजनों को पुष्पमाला शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में नगर के वृद्धजनों सेवानिवृत्त बड़कुल करण मासाब अनंतराम मिश्रा राजाराम दामले तथा डॉक्टर आर पी रावत जी आदि ने अपने अनुभवों को साझा कर सामाजिक मानसिक आवश्यकताओं पर चर्चा की साथ ही वृद्धजनों की समस्याओं पर प्रकाश डाला सभी ने वृद्धजन माता पिता और अभिभावकों की आज की युवा पीढ़ी द्वारा की जा रही अवहेलना एवं कैसे सामंजस्य बनाया जा सके पर अपने विचार रखे अंत में बाजार वार्ड पार्षद काशीराम पटेल द्वारा लोक गीत के माध्यम से वृद्धों की मनो स्थिति को प्रकट किया तथा स्व सहायता समूह की महिलाओं ने भजन कीर्तन के माध्यम से वृद्ध जनों का सम्मान प्रकट किया कार्यक्रम नोडल समग्र विस्तार अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह के साथ समस्त नगर पालिका स्टाफ के सहयोग से खुशहाल वातावरण में संपन्न हुआ समस्त वृद्धों द्वारा सभी को एकत्रित करने पर नगरपालिका का आभार व्यक्त किया गया इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि में राकेश चौरसिया परसराम साहू दामोदर लोधी सुनील रिछारिया पार्षदों में त्रिवेंद्र जाट संजय चौरसिया आदि समस्त पार्षद गण मौजूद रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला,जिला सागर
0 टिप्पणियाँ