सागर/केसली-:केसली तहसील मुख्यालय पर किसान आन्दोलन,व धरना प्रदर्शन,9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा

देवरी कला-: देवरी विधायक पूर्व मंत्री हर्ष यादव के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केसली के सभी पदाधिकारियों एवं किसान साथियों द्वारा तहसील मुख्यालय केसली में विशाल किसान आन्दोलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रानीदुर्गावती तिराहा पर जनसभा के साथ प्रारंभ हुआ, किसान साथियों एवं सभी कांग्रेस पदाधिकारियों से साथ रानी दुर्गावती तिराहे से मुख्य मार्ग पर रैली निकाली गई जो जनपद पंचायत कार्यालय पहुॅचकर महामहिम राज्यपाल ने नाम तहसीलदार केसली को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया ज्ञापन में तहसील केसली व देवरी को फसल क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराने, बंद/खराब विद्युत ट्रांसफार्मरों को समय—सीमा में बदले जाने, किसानो को यूरिया/डीएपी खाद उपलब्ध कराने, केसली ग्राम पंचायत को नगर पंचायत घोषित करने, विभिन्न विभागों में लम्बे समय से रिक्त पदों पर पदस्थापना करने, किसानों को बीमा राशि का भुगतान करने देवरी नाहरमऊ (नन्हीदेवरी) एवं सहजपुर में पुलिस चौकी स्थापना, सहजपुर में उपमण्डी स्थापना सहित विभिन्न मांगो के संबंध में ज्ञापन सौपा गया

संवाददाता - रामबाबू पटैल देवरी कला ,जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ