देवरी कला-:मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत किया गया शिविर का आयोजन Mau Tv News

देवरी (सागर)-: 28 सितंबर दिन बुधवार को गांधी वार्ड प्राथमिक शाला में मुख्य मंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया शिविर के दौरान संबल कार्ड संख्या 500 आयुष्मान कार्ड संख्या,150, कामकाजी महिला संख्या,10 पेंशन योजना के फॉर्म संख्या 4 कार्डो का वितरण किया जिसमे गांधी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संदीप जैन बबलू सिनेमा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कृष्ण बहादुर बघेल, राकेश मिश्रा अनीशा कुरैशी, पुष्पेंद्र मिश्रा, देवेंद्र पलिया (बंटू)सह सयोंजक सोशल मीडिया विभाग अरविंद रजक, राजेश खान, धर्मदास पटेल , अनुराग पाठक, आदि उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल देवरी कला, जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ