देवरी कला -:देवरी नपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षदों ने किया पदभार ग्रहण Mau Tv News

देवरी कला-: देवरी नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन नगर पालिका उपाध्यक्ष नईम उद्दीन खान एवं पार्षद गण में नीलम परसराम साहू बंदना सुनील रिछारिया सुनीता दामोदर लोधी माया सुनील प्रजापति अभिलाषा राकेश चौरसिया त्रिवेंद्र जाट आदि ने दिन बुधवार को नगर पालिका पहुंच कर अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिकाअधिकारी के समक्ष पदभार ग्रहण किया इस दौरान पूर्व विधायक डॉ भानु राणा भाजपा मण्डल अध्यक्ष दीपेश जैन मोनू मिश्रा पूर्व मण्डल अध्यक्ष कैलाश राजपूत मंडल उपाध्यक्ष नीरज तिवारी आनंद दीक्षित राजा गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे
संवाददाता - रामबाबू पटेल देवरी कला, जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ