मकरोनिया| आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अन्तर्गत सागर जिले में कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार अधिकाधिक शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वैतनिक रोजगार में स्थापित कराने हेतु शासकीय महाविद्यालय बड़तुमा मकरोनिया में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया।रोजगार उप संचालक डा.एम.के.नागवंशी ने बताया कि मकरोनिया में आयोजित मेले में मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों की 20 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित युवाओं का साक्षात्कर लेकर वैतनिक रोजगार के लिए चयनित किया गया।मेले में 2919 युवाओं ने पंजीयन कराये। मेले में कुल 823 युवक -युवतियों का चयन किया गया। जिसमें 753 पुरूष और 70 महिला आवेदक शामिल है।कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने चयनित युवक-युवतियों को बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार मेलों के माध्यम से जिले में अबतक 5948 युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।
Report - Rambabu Patel (Sagar)
0 टिप्पणियाँ