देवरी| कांसखेड़ा पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत छीर के सी डब्ल्यू एस एन ,अंधे और शिथलांग व्यक्तियों में मोहन, सुमितरानी साहू, मुन्ना, श्याम दुबे एवं खुशबू का सेवा समर्पण भाव से वैक्सीनेशन कराया गया। प्रमोद कुमार चौबे का कहना है कि नगर, गांव एवं क्षेत्रों के ऐसी सभी व्यक्ति जो सीडब्ल्यूएसएन या गर्भवती महिलाएं वैक्सीन सेंटर तक, किसी कारण, नहीं पहुंच पा रहे है और वैक्सीनेशन से वंचित हैं, उन्हें चिन्हित किया जाए एवं सीडब्ल्यूएसएन एवं विशेष आवश्यकता वाले व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा सके। इस कार्य के लिए सभी लोगों से मेरी अपील है कि इन लोगों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का पूर्ण हो सके आप सभी सहयोग प्रदान करें एवं कोविड-19 जैसी आपदा से देश, प्रदेश, गांव एवं समाज को कोविड-19 के प्रकोप से बचाया जा सके। मतदान केंद्र क्रमांक 214 एवं 215 छीर में 97 परसेंट वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण हो चुका है। भुवानी प्रसाद लोधी इस कार्य में सहयोगी रहे।
Report- Rambabu Patel (Sagar)
0 टिप्पणियाँ