बरेली : गौकशी करने वाले तीन वंछित अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Mau Tv News

 


बरेली (उ.प्र.)| घटना जनपद बरेली के तहसील फरीदपुर की है तहसील फरीदपुर के थाना भुता के क्षेत्र ग्राम लहिया खाई खेड़ा नहर पटरी पर रात्रि के समय गश्त के दौरान थाना भुता की पुलिस को एक अल्टो कार गाड़ी नंबर (up 25 M 6981) मैं डेढ़ कुंतल गौवंशीय मास की खड़ी मिली थी तथा गौ तस्कर मौके से  कार व  गौवंशीय मास छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे जिस के संबंध में मुकदमा वादी (HCP)श्री राम प्रकाश सिंह थाना भुता जिला बरेली द्वारा थाना हाजा पर दिनांक (06 /09 /2021) को मुकदमा संख्या (278 / 2021 धारा3/5/क /18) सीएस एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था थाना अध्यक्ष भुता  द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वयं मैं अपने दिशा निर्देश टीम की तत्परता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर नवदिया झादा  के चौराहे से प्रकाश में आए तीन नफर अभियुक्त मुजीब उर्फ बड़े पुत्र हामिद हुसैन जीशान उर्फ भूरा पुत्र मन्ने इमरान उर्फ भूरा पुत्र असलम कुरेशी निवासी गण हजियापुर खजूर वाली मस्जिद के पास थाना बारादरी जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया है

Report- Sanjay Tripathi (Bareli UP)

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ