12 बजे तक था विद्यालय खुलने का समय, 2 बजे निरीक्षण करने पहुंचे संकुल प्राचार्य
दिनांक 15 .06.21 को संकुल प्राचार्य महोदय द्वारा उक्त संस्था हाईस्कूल घमूरी का निरीक्षण ही नही किया गया क्योंकि निरीक्षण पंजी. और स्टाफ उपस्थित रजिस्टर पर प्राचार्य महोदय के हस्ताक्षर ही नही है जिस पर हाईस्कूल घमुरी के प्राचार्य ने पत्र क्रमांक जवाब/2021/04दिनांक 20.06.21के माध्यम से जवाब देते हुए कहा कि संकुल प्राचार्य महोदय श्री रामराज सिकरवार द्वरा उक्त दिनांक 15.06.21 को संस्था घमूरी का निरीक्षण ही नही किया गया है संकुल प्राचार्य श्री सिकरवार द्वारा अकारण ही शिक्षकों को नोटिस देकर प्रताड़ित किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो पता चलता है कि शिक्षको ने अपने हक सातवे वेतनमान, एरियर और क्रमोन्नति की मांग की थी जो कि संकुल प्राचार्य श्री रामराज सिकरवार जी को रास नहीं आई इसलिए अकारण ही शिक्षको को परेशान करने की नीयत से झूठे नोटिस दिए, इस बात की सूचना शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी हरिभूवन सिंह तोमर को दी तो उन्होंने जांच करवाकर उचित कार्यवाही करने की बात कही
1 टिप्पणियाँ
Deo साहब को उचित जाँच करवाकर कार्यवाही करना चाहिए /
जवाब देंहटाएं