कार्यवाही : मालनपुर पुलिस ने सट्टे की पर्चियां लेते दो लोगों को दबोचा

6840 रुपए एवं सट्टे की पर्चियां जप्त कर की कार्रवाई



भिण्ड| मालनपुर पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग स्थानों से दो भाइयों को सट्टे की पर्चियां लेते धर दबोचा थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह ने बताया है कि मुखबिर से सूचना मिली की सब्जी मंडी मैं एक दुकान पर और विकास भवन के पीछे एक घर में सट्टे का कारोबार चल रहा है तत्काल थाना प्रभारी ने मुखबिर के बताए हुए स्थानों पर एएसआई रणवीर सिंह सिकरवार को मय पुलिस बल के साथ भेजा पुलिस ने मालनपुर सब्जी मंडी मैं एक दुकान से सट्टे की पर्चियां और 2665 रुपए के साथ एक युवक को धर दबोचा उसने अपना नाम कपिल पुत्र राजाराम होना बताया तो वही विकास भवन के पीछे घर के बाहर सट्टे की पर्चियां और 3875 रुपए के साथ एक युवक को पकड़ा उसने अपना नाम संतोष पुत्र राजाराम होना बताया दोनों ही युवक सगे भाई हैं और अलग-अलग जगहों पर सट्टा ले रहे थे पुलिस ने दोनो भाइयों पर पर सट्टा एक्ट की कार्रवाई की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मालनपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाहा उपनिरीक्षक रणवीर सिंह सिकरवार एएसआई, आर. देवेंद्र सिकरवार, प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह ,कमल यादव की सराहनीय भूमिका रही

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ