शमशाबाद| काली पट्टी बांधकर काम करेंगे डॉक्टर्स , पैरामेडिकल स्टाफ , 25 मई से हड़ताल की चेतावनी डॉक्टरों ने बताया कि यदि प्रदेश सरकार द्वारा अस्थाई चिकित्सा पैरामेडिकल स्टाफ की मांग को नहीं माना गया तो 24 मई तक प्रदेश भर में काली पट्टी बांधकर कार्य करने के बाद 25 मई से सभी स्थाई स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे ।
कोरोना योद्धा अस्थाई 2 सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की गई है । इतना ही नहीं आज से सभी अस्थाई डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ हाथों पर पट्टी बांधकर काम करेंगे । वही 25 मई तक अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे । अगर ऐसा होता है तो प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर से मुश्किल दौर में आएगी और इसका असर मरीजों पर होगा । दरअसल आयुष चिकित्सक संघ ने अपनी 2 सूत्र मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है ।
Mau Tv News
रिपोर्ट - राजकुमार विश्वकर्मा (विदिशा)
0 टिप्पणियाँ