OxygenShortage को लेकर फिर पूर्व मंत्री Ajay Vishnoi ने CM Shivraj Singh Chouhan को दिया ये सुझाव, क्या मानेंगे CM??

 मध्यप्रदेश में घटती जा रही ऑक्सीजन की मात्रा



भोपाल
मध्यप्रदेश में इन दिनों ऑक्सीजन को लेकर काफी किल्लत बनी हुई है। ऐसे में अब ऑक्सीजन के परिवहन करने वाले टैंकरों की भी कमी प्रदेश में दिखने लगी है। इस समस्या को काफी हद तक कम करने के लिए जबलपुर पाटन विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने राज्य सरकार को सुझाव दिए हैं।


पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने सीएम शिवराज सिंह से सीधी बात करते हुए कहा की - 

क्यों ना पशुपालन विभाग में रखे हुए 4 बड़े ऑक्सीजन टैंकरों का ऑक्सीजन परिवहन पर उपयोग किया जाए। यह ऑक्सीजन टैंकर मध्य प्रदेश के चार महानगर जबलपुर, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर को बाट दिया जाए। 6-6 टन क्षमता के इन ऑक्सीजन टैंकर से काफी हद तक समस्या का समाधान हो सकता हैं। 


वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज ने अजय विश्नोई के इस सुझाव पर आश्वासन दिया है कि वो इस पर चर्चा करेंगे।

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ