दतिया। भांडेर विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से हुई फसल क्षति का जायजा लेने तथा प्रभावित किसानों से रूबरू होने के लिए क्षेत्रीय विधायक माननीय फूल सिंह बरैया ने एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया।
इस दौरान विधायक ने खेतों का स्थलीय निरीक्षण कर किसानों की समस्याएं सुनी और बारिश से हुई फसलों की क्षति का अवलोकन किया। उन्होंने प्रभावित किसानों को शीघ्र और उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
विधायक के इस दौरे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर नारायण सिंह, बाबूजी रामपाल सिंह, सेगर केवल सिंह यादव, अशोक दांगी, कुंवर घनश्याम सिंह, राजेंद्र भारती सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
स्थानीय किसानों ने विधायक के समय रहते दौरे और चिंता जताए जाने की सराहना की है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा जल्द से जल्द मुआवजा राशि जारी की जानी चाहिए, ताकि उन्हें आर्थिक नुकसान से उबरने में मदद मिल सके।
संवादाता: प्रवीन्द्र श्रीवास्तव (दतिया)
0 टिप्पणियाँ